अमेठी: बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. मामूली बात को लेकर शिक्षक पर बच्चे को जूते से पीटने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले से आहत छात्र के परिजन खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, बीएसए संगीता सिंह में पूरे मामले में जांच कर कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही हैं.
जनपद के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के चकबहेर गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्र को शिक्षक द्वारा जूते से पिटाई का मामला सामने आया है. जहां पर स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल से बाहर निकलते समय बच्चों की धक्का मुक्की में एक बच्चा गिर पड़ा था, जिसको लेकर शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और शिक्षक अमित यादव ने जूता निकालकर 8 वर्षीय कक्षा 3 के छात्र की जूतों से पिटाई कर दी. जानकारी होने पर बच्चे के पिता धर्मराज यादव ने पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
पिता धर्मराज यादव ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 3 का छात्र है और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया था. छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान एक बच्चा गिर पड़ा, जिससे नाराज शिक्षक ने मेरे बेटे की जूते से पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की गई है. इस प्रकरण पर बीएसए अमेठी संगीता सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है और उसकी जांच चल रही है.
इसे भी पढे़ं- छात्र की पिटाई से गुस्साए चाचा ने स्कूल मैनेजर पर किया हमला