ETV Bharat / state

अमेठी: पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लूटपाट करने के बाद रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को लूट और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

सुक्ष्म प्रकाश, सीओ
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:39 AM IST

अमेठी: बीते जुलाई माह में लूटपाट के बाद की गई रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट और हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
पढ़ें:- अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार

जानें क्या है मामला

  • कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे गोडियन मजरे कठौरा निवासी उमान उल्ला आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे.
  • गांव के बाहर हाईवे के किनारे मकान बनाकर पत्नी अमीना बेगम के साथ रहते थे.
  • उमान उल्ला के मकान में हाईवे का निर्माण करा रही कंपनी ने एक कमरा किराए पर लिया था, जिसमें कुछ समान रखा हुआ.
  • बीते 27 जुलाई की रात उमान उल्ला अपनी पत्नी के साथ आंगन में सो रहे थे.
  • देर रात पहुंचे बदमाशों ने उमान उल्ला और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की.
  • उमान उल्ला का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.
  • पुलिस ने उनके बेटे इब्राहिम की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
  • एसओ कमरौली ने मुखबिर की सूचना पर कठौरा तिराहे के पास से राजेश पासी निवासी रायबरेली और शिव बहादुर निवासी मुसाफिरखाना को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई 10 सेट सटरिंग बरामद की है.
  • वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

थाना कमरौली के ग्राम कठौरा में बीती 27 जुलाई की रात में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन उमान उल्ला का हत्या कर सटरिंग का सामान बदमाश ले गए थे. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 10 सटरिंग का सेट बरामद किया गया है. दो बदमाश अभी फरार हैं.
-सुक्ष्म प्रकाश, सीओ

अमेठी: बीते जुलाई माह में लूटपाट के बाद की गई रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट और हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
पढ़ें:- अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार

जानें क्या है मामला

  • कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे गोडियन मजरे कठौरा निवासी उमान उल्ला आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे.
  • गांव के बाहर हाईवे के किनारे मकान बनाकर पत्नी अमीना बेगम के साथ रहते थे.
  • उमान उल्ला के मकान में हाईवे का निर्माण करा रही कंपनी ने एक कमरा किराए पर लिया था, जिसमें कुछ समान रखा हुआ.
  • बीते 27 जुलाई की रात उमान उल्ला अपनी पत्नी के साथ आंगन में सो रहे थे.
  • देर रात पहुंचे बदमाशों ने उमान उल्ला और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की.
  • उमान उल्ला का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.
  • पुलिस ने उनके बेटे इब्राहिम की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
  • एसओ कमरौली ने मुखबिर की सूचना पर कठौरा तिराहे के पास से राजेश पासी निवासी रायबरेली और शिव बहादुर निवासी मुसाफिरखाना को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई 10 सेट सटरिंग बरामद की है.
  • वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

थाना कमरौली के ग्राम कठौरा में बीती 27 जुलाई की रात में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन उमान उल्ला का हत्या कर सटरिंग का सामान बदमाश ले गए थे. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 10 सटरिंग का सेट बरामद किया गया है. दो बदमाश अभी फरार हैं.
-सुक्ष्म प्रकाश, सीओ

Intro:अमेठी। 27/28 जुलाई की रात हुए लूटपाट के बाद कि गयी रिटायर्ड कैप्टन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट और हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान पुलिस ने बरामद किया। वही दो बदमाश फरार है। जिसे पुलिस पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

Body:कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे गोडियन मजरे कठौरा निवासी उमान उल्ला सेना में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे। वे गाँव के बाहर हाईवे के किनारे मकान बनाकर पानी पत्नी अमीना बेगम के साथ रहते थे। उमान उल्ला के मकान में हाईवे का निर्माण करा रही कंपनी ने एक कमरा किराए पर ले कर सामान रखता था। 27 जुलाई की रात उमान उल्ला अपनी पत्नी के साथ आंगन में रो रहा था। देर रात पहुचे बदमाशो ने उमान उल्ला और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट किया था। उमान उल्ला का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उमान उल्ला के फौजी बेटे इब्राहिम की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हत्या का खुलासा करने के लिए एसओ कमरौली सुक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की थी। एसओ कमरौली ने मुखबिर की सूचना पर कठौरा तिराहे के पास से राजेश पासी निवासी रायबरेली व शिव बहादुर निवासी मुसाफिरखाना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि दो अन्य बदमाशों के साथ दोनों ने रिटायर्ड कप्तान के घर लूटपाट के बात हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई 10 सेट सटरिंग बरामद किया वही अन्य दो फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Conclusion:वी/ओ- थाना कमरौली के ग्राम कठौरा में 27/28 की रातमे रिटायर्ड कैप्टन उमर उल्ला का हत्या कर सटरिंग का सामान ले गए थे।दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिटा गया है। उनके पास से दस सेट सटरिंग का सेट बरामद हुआ है। दो बदमाश फरार है। उनकी दबिश की जा रही है।

बाइट- सुक्ष्म प्रकाश (एसओ कमरौली,अमेठी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.