ETV Bharat / state

अमेठी के सपा विधायक राकेश सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, जानिए क्यों - अमेठी में विधायक से मारपीट

अमेठी की राजनीति में जगह बनाने की कोशिश में भाजपा नेता दीपक सिंह और सपा विधायक के विवाद में आप सांसद संजय सिंह की भी एंट्री हो गई है. सपा विधायक द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के पति की थाने के अंदर पिटाई मामले में सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर प्रशासन और भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 12:22 PM IST

अमेठी के सपा विधायक राकेश सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, जानिए क्यों.

अमेठी : बीजेपी और सपा के विवाद में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. सपा विधायक द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के पति की थाने के अंदर पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है. सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए प्रशासन पर हमला करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है. क्या थाने के अंदर आकर विधायक को मां बहन की गाली देना ठीक है. क्या बीजेपी एमएलए को कोई मां बहन की गाली देगा तो वो चुप बैठेंगे.

  • पहले भाजपाईयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा उन पर FIR के लिये विधायक थाने में बैठे थे।
    BJP नेता की हिम्मत देखिये थाने में आकर विधायक को गाली दी राजनीति अपनी जगह है लेकिन क्या थाने में एक विधायक को माँ बहन की गाली देना ठीक है?
    क्या किसी BJP MLA को कोई… pic.twitter.com/GaylOH0VJM

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ कर तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की थाने के अंदर पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी सपा विधायक के साथ खड़ी हो गई है. संजय सिंह ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला किया है. आप सांसद ने तंज कसते हुए लिखा है कि पहले भाजपाइयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा. उन पर एफआईआऱ के लिए विधायक थाने में बैठे थे. बीजेपी नेता की हिम्मत देखिए थाने में आकर विधायक को गाली दी. आप सांसद ने सवाल करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन क्या थाने में एक विधायक को मां-बहन की गाली देना ठीक है? आगे उन्होंने लिखा कि क्या किसी बीजेपी एमएलए को कोई मां-बहन की गाली देगा तो वो चुप रहेगा?



दरअसल सपा विधायक ने मंगलवार को यह आरोप लगाते हुए थाने पर धरने पर बैठ गए थे कि बीजेपी प्रत्याशी के पति द्वारा लगातार उनके समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. विवाद तब अधिक बढ़ गया जब थाने के सामने विधायक राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह के ऊपर हमला बोल दिया. दीपक ने बताया कि वह अपनी जान बचा कर थाने आए थे. थाने के अंदर सपा विधायक राकेश सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई कर दी. जिसका वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने सपा विधायक सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. राकेश प्रताप सिंह लगातार गौरीगंज से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार विधायक हैं. पहली बार गौरीगंज से वर्ष 2012 में विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2017 में हुए चुनाव में पुनः विधायक निर्वाचित हुए. वर्ष 2022 के चुनाव में मोदी-योगी की आंधी में भी सपा के टिकट चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : एटा में कबाड़ के गोदाम में घुसी जीप, 4 लोगों की मौत

अमेठी के सपा विधायक राकेश सिंह के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, जानिए क्यों.

अमेठी : बीजेपी और सपा के विवाद में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. सपा विधायक द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के पति की थाने के अंदर पिटाई मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है. सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए प्रशासन पर हमला करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है. क्या थाने के अंदर आकर विधायक को मां बहन की गाली देना ठीक है. क्या बीजेपी एमएलए को कोई मां बहन की गाली देगा तो वो चुप बैठेंगे.

  • पहले भाजपाईयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा उन पर FIR के लिये विधायक थाने में बैठे थे।
    BJP नेता की हिम्मत देखिये थाने में आकर विधायक को गाली दी राजनीति अपनी जगह है लेकिन क्या थाने में एक विधायक को माँ बहन की गाली देना ठीक है?
    क्या किसी BJP MLA को कोई… pic.twitter.com/GaylOH0VJM

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ कर तीसरी बार विधानसभा पहुंचने वाले गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की थाने के अंदर पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी सपा विधायक के साथ खड़ी हो गई है. संजय सिंह ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला किया है. आप सांसद ने तंज कसते हुए लिखा है कि पहले भाजपाइयों ने सपा विधायक के मामा के लड़के राहुल और कई लोगों को मारा. उन पर एफआईआऱ के लिए विधायक थाने में बैठे थे. बीजेपी नेता की हिम्मत देखिए थाने में आकर विधायक को गाली दी. आप सांसद ने सवाल करते हुए लिखा है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन क्या थाने में एक विधायक को मां-बहन की गाली देना ठीक है? आगे उन्होंने लिखा कि क्या किसी बीजेपी एमएलए को कोई मां-बहन की गाली देगा तो वो चुप रहेगा?



दरअसल सपा विधायक ने मंगलवार को यह आरोप लगाते हुए थाने पर धरने पर बैठ गए थे कि बीजेपी प्रत्याशी के पति द्वारा लगातार उनके समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. विवाद तब अधिक बढ़ गया जब थाने के सामने विधायक राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह के ऊपर हमला बोल दिया. दीपक ने बताया कि वह अपनी जान बचा कर थाने आए थे. थाने के अंदर सपा विधायक राकेश सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई कर दी. जिसका वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने सपा विधायक सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. राकेश प्रताप सिंह लगातार गौरीगंज से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार विधायक हैं. पहली बार गौरीगंज से वर्ष 2012 में विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2017 में हुए चुनाव में पुनः विधायक निर्वाचित हुए. वर्ष 2022 के चुनाव में मोदी-योगी की आंधी में भी सपा के टिकट चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : एटा में कबाड़ के गोदाम में घुसी जीप, 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.