अमेठीः जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत शनिवार को जनपद के सात अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है. वहीं, अन्य अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
जिला मजिस्ट्रेट ने राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विकास सिंह निवासी ग्राम शिवगढ़ जलालपुर थाना अमेठी, रोहित कसौंधन निवासी ग्राम रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, गुलफान निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, शमीम उर्फ शन्नू निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, बृजेश कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर, राजेश कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर और शिवनायक सिंह निवासी ग्राम गुडूर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को छह माह के लिए जिला बदर किया है.
यह भी पढ़ें-भतीजे की फिरी चाची पर बुरी नजर, विरोध करने पर किया ये..
उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्वों एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप