ETV Bharat / state

भगवा कुर्ता पहनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस - Amethi Police engaged in investigation

अमेठी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को भगवा कुर्ता पहनने पर पिटाई कर दी. पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्याय की गुहार लगाई है.

Amethi
Amethi
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:46 PM IST

अमेठी: यूपी निकाय चुनाव के पहले अमेठी कांग्रेस की बड़ी दबंगई सामने आई है. यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष को भगवा कुर्ता पहनने पर कांग्रेस अध्यक्ष अपने साथियों के साथ हमलावर हो गए. भगवा धारी कांग्रेसी को पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया.पीड़ित की तहरीर पर अमेठी पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला जिले के अमेठी कांग्रेस कार्यालय से जुड़ा है. जहां गुरुवार को दोपहर बाद पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने आरोप लगाया है कि जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के सामने कांग्रेस कार्यालय में उनकी जमकर पिटाई की गई. पीड़ित ने बताया की वह किसी काम से कार्यालय गया था. वह भगवा कुर्ता पहने था. इसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. अचानक उस पर लोहे की रॉड वा डंडे से हमला बोल दिया गया. वहां मौजूद कांग्रेसियों ने जमकर उनकी पिटाई किया. जिसमे उसे गंभीर चोटे आई. पीड़ित ने मामले की तहरीर अमेठी थाने में दी. पीड़ित ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर अमेठी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.


इस पूरे मामले में एसएचओ अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायल पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

अमेठी: यूपी निकाय चुनाव के पहले अमेठी कांग्रेस की बड़ी दबंगई सामने आई है. यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष को भगवा कुर्ता पहनने पर कांग्रेस अध्यक्ष अपने साथियों के साथ हमलावर हो गए. भगवा धारी कांग्रेसी को पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया.पीड़ित की तहरीर पर अमेठी पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला जिले के अमेठी कांग्रेस कार्यालय से जुड़ा है. जहां गुरुवार को दोपहर बाद पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने आरोप लगाया है कि जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के सामने कांग्रेस कार्यालय में उनकी जमकर पिटाई की गई. पीड़ित ने बताया की वह किसी काम से कार्यालय गया था. वह भगवा कुर्ता पहने था. इसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. अचानक उस पर लोहे की रॉड वा डंडे से हमला बोल दिया गया. वहां मौजूद कांग्रेसियों ने जमकर उनकी पिटाई किया. जिसमे उसे गंभीर चोटे आई. पीड़ित ने मामले की तहरीर अमेठी थाने में दी. पीड़ित ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर अमेठी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.


इस पूरे मामले में एसएचओ अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायल पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, सपा सरकार में थी भ्रष्टाचार और दंगों की भरमार

यह भी पढ़ें- यूपी में तैनात IPS सुजाता सिंह बनीं एसपी NIA, दो अन्य आईपीएस को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.