अमेठी: बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग (Banda Tanda National Highway) पर स्थित अवैध मदरसे (illegal madrasas amethi) पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है. यह अवैध मदरसा चारागाह की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था. सोमवार को एसडीएम, सीओ समेत पांच थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध मदरसे को गिरवाया गया.
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गूजरटोला गांव में सोमवार को मदरसे पर अमेठी प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. यह मदरसा चारागाह की जमीन पर बनाया गया था. लगभग 30 साल से यह मदरसा अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इसका न्यायालय में काफी दिनो से मुकदमा चल रहा था. कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व और पुलिस टीम सोमवार सुबह ही मदरसे पर पहुंची और अवैध मदरसे को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारागाह की जमीन पर मदरसे का निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था. इसे कोर्ट के आदेश पर जेसीबी से ढहा दिया गया है. किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं हैं, स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें: सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर चला बाबा का बुलडोजर
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर मदरसा बनाया गया था. इसमें बीते दो सालों से शैक्षणिक कार्य नहीं हो रहा था. राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मदरसे को ढहा दिया गया है. मलबा हटाने की कार्रवाई चल रही है. जुर्माने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा जो जुर्माना किया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.