अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani in Amethi) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. यहां उन्होंने अपने निर्माणाधीन आवास पर मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने वहां की जनता से मुलाकात की और उनके समस्या को सुना. इस दौरान एक अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी (Amethi District Magistrate) पर सपा विधायक के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने मंत्री से डीएम को तत्काल हटाने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला रविवार को अमेठी के भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इसके बाद वे अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंची और वहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम के बाद वे आम लोगों से मिली और उनकी समस्या को सुना. इस दौरान एक अधिवक्ता ने अमेठी जिलाधिकारी की शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंचा.
अधिवक्ता ने जिलाधिकारी के ऊपर सपा विधायक के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. अधिवक्ता ने बताया कि डीएम सपा विधायक के इशारे पर कार्य करते हैं. सपा विधायक तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. उस जमीन पर सपा विधायक ने 36 कमरें बना रखे हैं. अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें मारने की धमकी दी जा रही है. उन्हें दो बार धमकी मिल चुकी है. अधिवक्ता ने मंत्री से डीएम का ट्रांसफर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि डीएम को नहीं हटाया गया तो अधिवक्ताओं की हत्या हो जाएगी. इसके अतरिक्त स्मृति ईरानी ने अमेठी में कई शिक्षण संस्थाओं के संचालन करने वाले जगदम्बा प्रसाद मनीषी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया. कुछ दिनों पूर्व इनकी बहू का आकस्मिक निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को तिजोरी का लुटेरा बताया