ETV Bharat / state

Amethi News: प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराया अतिक्रमण

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:53 PM IST

अमेठी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्ती में दिखी. इसी कड़ी में टीम ने ककवा रोड पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Amethi News
Amethi News

अमेठी: कस्बे के ककवा रोड पर प्रशासन द्वारा बुधवार को बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया गया. व्यापारियों और प्रशासन से नोक झोंक के बीच ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा. प्रशासन द्वारा कई बार चेतवानी नोटिस देने के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. बुलडोजर चलने से व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

etv bharat
अतिक्रमण मुक्त

अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के मुताबिक, कस्बे के ककवा रोड पर विगत वर्षों से ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. सड़क के किनारे बनी दुकानें और घर ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक रहे थे, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और सेतु निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को नोटिस देकर अपने मकानों और दुकानों को हटाने के लिए कहा था. कई बार नोटिस देने से अतिक्रमण न हटाने पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, जिसके लिए एसडीएम सीओ और नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ ककवा रोड पर पहुंच गई. बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते समय कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी करने का प्रयास किया गया, जिस पर एसडीएम प्रीति तिवारी और क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए व्यापारियों से समन्वय बना कर अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रखी.

etv bharat
अतिक्रमण अभियान

वहीं, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस के जवान और अधिकारी अतिक्रमण की कार्रवाई के समय पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखाई दिए. पीएसी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ कदम ताल करते दिखाई दिए. गौरतलब है कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण से कई हजार लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा. ओवरब्रिज निर्माण न होने से लोग लगातार कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ओवरब्रिज निर्माण से दक्षिणी क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Mathura News: कपड़े और जूते के तीन मंजिला शोरूम में लगी आग, लपटों से हड़कंप

अमेठी: कस्बे के ककवा रोड पर प्रशासन द्वारा बुधवार को बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटवाया गया. व्यापारियों और प्रशासन से नोक झोंक के बीच ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा. प्रशासन द्वारा कई बार चेतवानी नोटिस देने के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. बुलडोजर चलने से व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

etv bharat
अतिक्रमण मुक्त

अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के मुताबिक, कस्बे के ककवा रोड पर विगत वर्षों से ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. सड़क के किनारे बनी दुकानें और घर ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक रहे थे, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और सेतु निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को नोटिस देकर अपने मकानों और दुकानों को हटाने के लिए कहा था. कई बार नोटिस देने से अतिक्रमण न हटाने पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, जिसके लिए एसडीएम सीओ और नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ ककवा रोड पर पहुंच गई. बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते समय कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध भी करने का प्रयास किया गया, जिस पर एसडीएम प्रीति तिवारी और क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए व्यापारियों से समन्वय बना कर अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रखी.

etv bharat
अतिक्रमण अभियान

वहीं, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस के जवान और अधिकारी अतिक्रमण की कार्रवाई के समय पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखाई दिए. पीएसी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ कदम ताल करते दिखाई दिए. गौरतलब है कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण से कई हजार लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा. ओवरब्रिज निर्माण न होने से लोग लगातार कई घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ओवरब्रिज निर्माण से दक्षिणी क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Mathura News: कपड़े और जूते के तीन मंजिला शोरूम में लगी आग, लपटों से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.