अमेठी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. इस दौरान जिला प्रशासन के लिए एक राहत भरी खबर आई है. जनपद में निकले कोरोना पॉजिटिव 19 मरीजों की शनिवार देर शाम रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी मरीज स्वस्थ होकर अब अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31 हो गई है.
19 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव
जिला प्रशासन ने बताया कि पहले कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में से 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था. सभी के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे. शनिवार की शाम सभी कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब अमेठी जनपद ग्रीन जोन की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
वर्तमान में 31 एक्टिव केस
इससे पहले 9 जून को 41 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद शनिवार को 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ जिले में अब तक पाए गए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 218 हो गई है. वर्तमान में 31 एक्टिव केस हैं, जबकि 186 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर आ चुके हैं.