ETV Bharat / state

अमेठी: 18,491 प्रवासी श्रमिकों के खातों में भेजी गयी एक हजार रूपये की सहायता राशि

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:10 PM IST

सीएम योगी द्वारा घोषित प्रवासी श्रमिकों की मदद राशि उनके बैंक खातों में भेज दी गई. अमेठी जिले में इससे 18,491 प्रवासी श्रमिक परिवार लाभान्वित हुए. जिले में एक करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपए की धनराशि बांटी गई.

Amethi latest news
Amethi latest news

अमेठी: कोविड19 महामारी में दैनिक मजदूरी कर अपना पेट भरने वाले प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1,000 रूपए प्रति परिवार सहायता राशि दी गयी है. इससे जिले के 18,491 श्रमिक परिवारों को लाभ पहुंचा है. सरकार ने डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के खातों में हर श्रमिक पर 1,000 रूपए के हिसाब से एक करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपए दिए हैं.

जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने बताया कि अमेठी के 3445, गौरीगंज के 4950, मुसाफिरखाना के 4983 व तिलोई तहसील के 5113 लोग लाभान्वित हुए हैं. अब तक कुल 18,491 प्रवासी श्रमिकों के खाते में प्रति परिवार 1000 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई है. इस प्रकार से कुल 32,380 लाभार्थियों को दो चरणों में 3 करोड़ 23 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

पैसे ट्रांसफर होने का संदेश लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर

डीएम ने बताया कि धनराशि के ट्रांसफर का सन्देश उनके पंजीकृत मोबाइल पर पहुंच जायेगा. इसके उपरांत वे धनराशि निकाल सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यदि सन्देश न प्राप्त हो तो सम्बंधित तहसील में सम्पर्क किया जा सकता है.

जरूरतमंदों को सक्षम अधिकारियों के सहयोग से लाभ लेने की अपील

जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुला है, वह अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर खाता खुलवा कर एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित हो सकते हैं. कोई भी समस्या होने की स्थिति में सम्बंधित लेखपाल, पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.

अमेठी: कोविड19 महामारी में दैनिक मजदूरी कर अपना पेट भरने वाले प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 1,000 रूपए प्रति परिवार सहायता राशि दी गयी है. इससे जिले के 18,491 श्रमिक परिवारों को लाभ पहुंचा है. सरकार ने डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के खातों में हर श्रमिक पर 1,000 रूपए के हिसाब से एक करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपए दिए हैं.

जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने बताया कि अमेठी के 3445, गौरीगंज के 4950, मुसाफिरखाना के 4983 व तिलोई तहसील के 5113 लोग लाभान्वित हुए हैं. अब तक कुल 18,491 प्रवासी श्रमिकों के खाते में प्रति परिवार 1000 रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई है. इस प्रकार से कुल 32,380 लाभार्थियों को दो चरणों में 3 करोड़ 23 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.

पैसे ट्रांसफर होने का संदेश लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर

डीएम ने बताया कि धनराशि के ट्रांसफर का सन्देश उनके पंजीकृत मोबाइल पर पहुंच जायेगा. इसके उपरांत वे धनराशि निकाल सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यदि सन्देश न प्राप्त हो तो सम्बंधित तहसील में सम्पर्क किया जा सकता है.

जरूरतमंदों को सक्षम अधिकारियों के सहयोग से लाभ लेने की अपील

जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुला है, वह अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर खाता खुलवा कर एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित हो सकते हैं. कोई भी समस्या होने की स्थिति में सम्बंधित लेखपाल, पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.