ETV Bharat / state

कोरोना हब बनकर उभरा बहादुरपुर का RGIPT, मिले 13 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना वायरस खौफनाक रूप लेता दिख रहा है. बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कोरोना संक्रमित 13 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. बावजूद इसके संस्थान प्रशासन के द्वारा इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

corona positive patient in amethi
राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:10 AM IST

अमेठी : रायबरेली के बाद अब कोरोना वायरस अमेठी में भी खौफनाक रूप लेता दिख रहा है. जिले के बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. करीब एक पखवाड़े से ज्यादा समय से संस्थान परिसर में कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरे हैं. बावजूद इसके संस्थान प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात सामने आ रही है. शनिवार को संस्थान में 13 नए संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. परिसर में दहशत का माहौल है.

शनिवार को मिले 179 संक्रमित
दरअसल, शनिवार को अमेठी में 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही आधा दर्जन की मौत होने की भी खबर है. जिले के तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस बार कई विशुद्ध ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने दस्तक दी है. खासतौर पर अमेठी का ग्रामीण क्षेत्र भी कोविड की चपेट में आता दिख रहा है. पिछले साल कोरोना के शुरुआती दौर में भी जिन क्षेत्रों में यह महामारी पैठ नहीं बनाई थी, वे इस बार कोरोना का गढ़ बनकर उभरे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रत्याशियों से परेशान महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय

पूर्व में भी आरजीआईपीटी में मिल चुके हैं संक्रमित
राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है. इससे पहले भी यहां से कई छात्रों के संक्रमित होने की खबरें आई थी. बावजूद इसके संस्थान प्रशासन के द्वारा इस भयावह बीमारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. ऑफलाइन मोड में पढ़ाई जारी रखने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इस बाबत औपचारिक पुष्टि भी संस्थान की तरफ से नहीं की गई.

अमेठी : रायबरेली के बाद अब कोरोना वायरस अमेठी में भी खौफनाक रूप लेता दिख रहा है. जिले के बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. करीब एक पखवाड़े से ज्यादा समय से संस्थान परिसर में कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरे हैं. बावजूद इसके संस्थान प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात सामने आ रही है. शनिवार को संस्थान में 13 नए संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. परिसर में दहशत का माहौल है.

शनिवार को मिले 179 संक्रमित
दरअसल, शनिवार को अमेठी में 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही आधा दर्जन की मौत होने की भी खबर है. जिले के तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस बार कई विशुद्ध ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने दस्तक दी है. खासतौर पर अमेठी का ग्रामीण क्षेत्र भी कोविड की चपेट में आता दिख रहा है. पिछले साल कोरोना के शुरुआती दौर में भी जिन क्षेत्रों में यह महामारी पैठ नहीं बनाई थी, वे इस बार कोरोना का गढ़ बनकर उभरे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रत्याशियों से परेशान महिलाएं पहुंची एसपी कार्यालय

पूर्व में भी आरजीआईपीटी में मिल चुके हैं संक्रमित
राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है. इससे पहले भी यहां से कई छात्रों के संक्रमित होने की खबरें आई थी. बावजूद इसके संस्थान प्रशासन के द्वारा इस भयावह बीमारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. ऑफलाइन मोड में पढ़ाई जारी रखने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इस बाबत औपचारिक पुष्टि भी संस्थान की तरफ से नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.