अम्बेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टाण्डा ब्लॉक के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. जिससे दोनों बदमाशों की मौत हो गई. वहीं तीसरे को गन्ने के खेत में घेर लिया. जिसे पकड़ लिया गया है, हालांकि पकड़े गए बदमाश को भी ग्रामीमों ने खूब पीटा है. उसकी भी हालत खराब है. जो बदमाश जिंदा है उसका नाम अविनाश सिंह जो पुरैनी बंधनपुर, फैजाबाद का रहने वाला है. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी है. जानकारी के बाद मौके एसपी पूरे दल बल के साथ पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जेल में इस हत्या की साजिश रची गयी थी.
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा शुक्रवार दोपहर उतरेथू बाजार के एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान मौके पर पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान गोली मौके पर मौजूद रामभवन बदमाशों से भिड़ गए. इस पर बदमाशों ने रामभवन पर भी फायर झोंक दिया. इस घटना में राम भवन के हाथ में भी गोली लगी है. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कर आस-पास के लोग भी मौके पर इकठ्ठा हो गए. आस पास के लोगों ने भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान तीसरा बदमाश गन्ने के खेत में छुप गया. पकड़े गए दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वही तीसरे बदमाश जो कि गन्ने के खेत मे छुपा था, उसे भी पीट कर मरणासन्न कर दिया. वारदात की सूचना पर एसपी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.
चश्मदीद ने दी घटना की जानकारी
इस बारे में चश्मदीद राम भवन ने बताया कि वे और धर्मेंद्र दोनों एक साथ बैठे थे. तभी तीन लोग पैदल आये और पूछा कि धर्मेंद्र कौन है. इस पर धर्मेंद्र ने बताया कि हम हैं. इतना सुनते ही उन्होंने पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. जब हमने एक का असलहा पकड़ा तो दूसरे ने फायर कर दिया. एक बदमाश को लोगों ने दुकान पर ही पकड़ लिया जबकि दूसरे को थोड़ी दूर तिराहे पर और तीसरे को गन्ने के खेत में पकड़ा गया.
जेल से रची हत्या की साजिश
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की हत्या की साजिश जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक अपराधी ने रची थी. उसी के इशारे पर हत्या हुई. जिंदा पकड़े गए बदमाश अविनाश सिंह पुत्र साधू सरन निवासी पुरैनी पुर थाना गोसाईगंज अयोध्या से मिली जानकारी के मुताबिक जेल से ही एक बदमाश ने हत्या की सुपारी दी थी. दोनों मृतक बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.