ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: मछली फ्राई को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मार कर हत्या - murder in ambedkar nagar

अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मछली फ्राई को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रास्ते में घात लगाकर बैठे दबंगों ने युवक को गोली मारकर फरार हो गए.

मछली फ्राई को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मार कर हुई हत्या.
मछली फ्राई को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मार कर हुई हत्या.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में शराब के ठेके पर मछली फ्राई करने वाले युवक का कुछ दबंगों से विवाद हो गया. जिसके बाद रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने देर रात युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि पुलिस के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर का है. गांव के पहितीपुर चौराहा पर एक देशी शराब की दुकान है. वहीं बगल में गांव का निवासी सतीराम मछली फ्राई का दुकान चलाता था. शुक्रवार कुछ मनबढ़ युवकों से मछली फ्राई को लेकर विवाद हो गया. मौके से यह युवक चले गए, लेकिन रास्ते मे घात लगाए बैठे रहे और जैसे ही सतीराम देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने लगा. इन युवकों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. सतीराम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

सतीराम की गोली मार कर हत्या हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अवनीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

अंबेडकरनगर: जिले में शराब के ठेके पर मछली फ्राई करने वाले युवक का कुछ दबंगों से विवाद हो गया. जिसके बाद रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने देर रात युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि पुलिस के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर का है. गांव के पहितीपुर चौराहा पर एक देशी शराब की दुकान है. वहीं बगल में गांव का निवासी सतीराम मछली फ्राई का दुकान चलाता था. शुक्रवार कुछ मनबढ़ युवकों से मछली फ्राई को लेकर विवाद हो गया. मौके से यह युवक चले गए, लेकिन रास्ते मे घात लगाए बैठे रहे और जैसे ही सतीराम देर रात्रि दुकान बंद कर घर जाने लगा. इन युवकों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. सतीराम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

सतीराम की गोली मार कर हत्या हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अवनीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.