अम्बेडकरनगर: जिले के जहांगीर गंज थाना क्षेत्र के बक्सापुर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो पक्षों में रास्ते को लेकर पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. वहीं सोमवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमे एक पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर दीपक नाम के युवक पर हमला बोल दिया. बीच-बचाव में दौड़ी दीपक की पत्नी को भी दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से पीट दिया. किसी तरह गांव वालों के बचाने के बाद घायल दीपक और उसकी पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: हत्या के आरोप में 'शोले' हुआ गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम
पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
-अश्वनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक