अंबेडकरनगर: पांच दिन पहले जब प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन करने की घोषणा की तो किसी ने नहीं सोचा रहा होगा कि लॉकडाउन में हालात कुछ इस कदर हो जाएंगे कि संभालना तक मुश्किल हो जाएगा. लॉकडाउन से बढ़ी किल्लत के चलते दिहाड़ी मजदूर राजधानी दिल्ली से पलायन को मजबूर हो गए हैं और अपने जिलों में वापसी कर रहे हैं.
![ambedkarnagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-abn-05-paisenjr-pkg-10006_29032020193042_2903f_1585490442_36.jpg)
बेबस और लाचार मजदूरों की हालत ये हो गई है कि जिसे जो भी साधन मिल रहा, वह उससे ही घर की ओर पलायन करता दिख रहा है. वहीं जनपद में भी दिल्ली से ट्रकों से भर-भरकर मजदूर वापसी करते दिख रहे हैं.
इसे पढ़ें - संतकबीर नगर: सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर लौट रहे दिहाड़ी मजदूर
दिल्ली से आए युवाओं का कहना है कि वे मजबूरी में दिल्ली छोड़कर आ रहे हैं. लाचार लोगों का कहना है कि वहां न तो खाने की व्यवस्था हो रही थी और न ही रहने की, जिसके चलते हमें मजबूरन लॉकडाउन तोड़कर आना पड़ा है.