अंबेडकर नगरः शनिवार रात घर पर सो रही महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारे वारदात को अंजाम देकर शव को बिस्तर पर ही ढक कर फरार हो गए. बीच गांव में हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात टांडा कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
मृतका है चार बच्चे की मां
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अजमेरी बादशाहपुर (सधई का पूरा) में बीती रात अज्ञात लोगों ने सेवाराम की पत्नी अनीता देवी (40) की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्यारे शव को बिस्तर पर ही ढ़ककर फरार हो गए. अनीता के 4 बच्चे हैं. हत्या की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय और सीओ टांडा संतोष कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किए.
गला रेत हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्यारे गांव के ही हैं, हलाकि हर पहलुओं पर जांच हो रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी