अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां सक्रिय हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा, भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह और सपा प्रत्याशी सुभाष राय के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
- जलालपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी.
- शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट.
- रितेश पांडे के सांसद बनने के बाद इस सी पर उपचुनाव हो रहा है.
- विधानसभा के 438 बूथों पर मतदान होगा.
- मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए आदर्श बूथ भी बनाये गए हैं, जिसे आकर्षक रूप से सजाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- अम्बेडकरनगर: थम गया चुनाव प्रचार का शोर, आज पहुंच जाएंगी पोलिंग पार्टियां
- लगभग 3,93,000 मतदाता आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- तकरीबन 1,81,000 महिला और 2,12,000 हजार पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- उपचुनाव के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.