अंबेडकरनगर: जिले में पीडब्लूडी के ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत कार्य में गिट्टी और तारकोल के स्थान पर ईंट के टुकड़े के इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. मरम्मत कार्य में ईंट के टुकड़े के प्रयोग का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया. टांडा विकास खंड के गांव अमेदा से बरवा बीठल पुर जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य चल रहा था.
दरअसल टांडा विकास खंड के ग्राम अमेदा से बरवा बीठल पुर की ओर जाने वाली पक्की सड़क टूट कर जर्जर हो गई थी और जगह-जगह गड्ढे हो गए थे, जिसकी मरम्मत पीडब्ल्यूडी करा रहा है. मरम्मत कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी ने ठेका दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गिट्टी और तारकोल के स्थान पर मरम्मत कार्य में ईंट का टुकड़ा डाला जा रहा है. इस कारण विरोध करते हुए काम बंद करा दिया गया.
ग्रामीण प्रहलाद वर्मा, राम सुरेश, पहाड़ी, अवधेश, संदीप वर्मा, रघुनाथ, नवनीत का कहना है कि ईंट का टुकड़ा डाल कर सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसे कहीं और से खुदाई कर लाया गया है. वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शंकरसन लाल ने कहा कि इस संबंध में जानकारी नहीं है और न ही ऐसी कोई शिकायत आई है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.