अंबेडकर नगर: नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने में जुटी खाकी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो क्विंटल, 87 किलो गांजे के साथ छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर गैंग का सरगना बिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और एक कार बरामद की गई है.
इब्राहिम पुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त रूप से इल्तिफ़ात गंज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोक चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक बंडल खोला तो उसे देख पुलिस के होश उड़ गए. जब पुलिस ने बंडलों को चेक किया था तो पाया कि सभी 68 बंडलों में गांजा रखा गया है, जिसका वजन दो क्विंटल 87 किलो है. बरामद गांजे की कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इब्राहिमपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो एनडीपीएस नारकोटिक्स की सप्लाई करते थे. बरामद गांजे की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो पश्चिम बंगाल, दो उड़ीसा, एक बिहार का है, जो गैंग का सरगना है, एक अंबेडकर नगर के राजेसुल्तानपुर का है, जिसके यहां यह गांजा जा रहा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह माल कहां से आया और किसके-किसके पास सप्लाई होता था.