अंबेडकरनगरः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं. ये दोनों युवक एक कोरोना पॉजिटव मरीज के संपर्क में आये थे. जिसके बाद इनकी जांच करायी गयी थी और शुक्रवार आयी रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4 हो गयी है. वहीं जिला प्रशासन ने सभी मरीजों के गांवों को सील कर दिया है.
कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे युवक
शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गये युवक टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं. ये दोनों पांच दिन पहले राम नगर ब्लाक के धनुकारा गांव में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये थे. जिसके बाद इनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है.
टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि दो युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. युवक को पहले ही भर्ती कराया गया था. पूरे गांव को सील कर दिया गया है और उनके परिवार को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.