अम्बेडकरनगर : जिले के टाण्डा विकास खण्ड अंंतर्गत गांव में पतंग उड़ा रहे दो मासूम हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गए. इससे दोनों बच्चों गंभीर रुप से झुलस गए. इस घटना में एक मासूम जिंदा जल गया जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
रविवार को जिले के टाण्डा विकास खण्ड के ग्राम मधवापुर में दो मासूम बच्चे अविनाश आगम गांव के बाहर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान इनके पतंग की डोर पास ही गुजरे 2 लाख 20 हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आ गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तार से डोर टकराते हुए एक तेज धमाका हुआ और दोनों बच्चे जलने लगे और नीचे जमीन में भी दरार पड़ गयी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: सपना चौधरी के कार्यक्रम का साधु-संतों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से अविनाश को डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत गयी, जबकि आगम की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों ही बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते थे.