ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: जमीन के विवाद में दबंगों ने किया ऐसा कि तैनात करनी पड़ी पुलिस - ambedkarnagar police

यूपी के अम्बेडकरनगर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के कुछ दबंग युवकों ने फायरिंग कर दी, जिसमें महिला समेत दो घायल गए. आरोप बसपा सांसद के पारिवारिक कारोबार से जुड़े लोगों पर लगे हैं.

अम्बेडकरनगर पुलिस
अम्बेडकरनगर पुलिस
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:08 AM IST

अम्बेडकरनगर: जिले में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दबंगो द्वारा चलाई गई गोली लगने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने अकबरपुर फैजाबाद मार्ग जम कर प्रदर्शन किया. हालत की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस बल तैनात है. मामले के आरोपी बसपा सांसद रितेश पांडेय के पारिवारिक कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.


जानें पूरा मामला
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद गणेशपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में बेशकीमती तकरीबन तीन बीघे जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इस पर एक पक्ष वसीयत का हवाला देकर कब्जा किए हुए है, जबकि दूसरे पक्ष ने उसका बैनामा कराया है. इसी जमीन पर से कब्जेदारों को हटाने के लिए बुधवार को दर्जन भर से अधिक असलहाबंद लोग मौके पर पहुंचे और खेत में कार्य कर रहे महिलाओं को मारने पीटने लगे. बचाव में ग्रामीण दौड़े तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें किरन पत्नी सुजन और सोनू पुत्र हरी राम घायल हो गए. इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. हालात को संभालने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है.

पहले भी हो चुका है विवाद
बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर पहले भी तीन बार विवाद हो चुका हैं. पीड़ित के मुताबिक 6 माह पहले भी उस पर हमला हुआ था, लेकिन दबंगों की पहुंच के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है.

बसपा सांसद के करीबी हैं आरोपी
जमीन के विवाद में चली गोली में घायल किरन ने अशोक पांडेय और छोटे पांडेय पर पीटने, छेड़खानी करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोपी बसपा सांसद रितेश पांडेय के करीबी और पारिवारिक कारोबार से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सिर्फ जांच का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस मामले में बसपा सांसद और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका.

अम्बेडकरनगर: जिले में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दबंगो द्वारा चलाई गई गोली लगने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा है. घटना से नाराज ग्रामीणों ने अकबरपुर फैजाबाद मार्ग जम कर प्रदर्शन किया. हालत की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस बल तैनात है. मामले के आरोपी बसपा सांसद रितेश पांडेय के पारिवारिक कारोबार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.


जानें पूरा मामला
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद गणेशपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में बेशकीमती तकरीबन तीन बीघे जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इस पर एक पक्ष वसीयत का हवाला देकर कब्जा किए हुए है, जबकि दूसरे पक्ष ने उसका बैनामा कराया है. इसी जमीन पर से कब्जेदारों को हटाने के लिए बुधवार को दर्जन भर से अधिक असलहाबंद लोग मौके पर पहुंचे और खेत में कार्य कर रहे महिलाओं को मारने पीटने लगे. बचाव में ग्रामीण दौड़े तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें किरन पत्नी सुजन और सोनू पुत्र हरी राम घायल हो गए. इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. हालात को संभालने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है.

पहले भी हो चुका है विवाद
बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर पहले भी तीन बार विवाद हो चुका हैं. पीड़ित के मुताबिक 6 माह पहले भी उस पर हमला हुआ था, लेकिन दबंगों की पहुंच के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है.

बसपा सांसद के करीबी हैं आरोपी
जमीन के विवाद में चली गोली में घायल किरन ने अशोक पांडेय और छोटे पांडेय पर पीटने, छेड़खानी करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है. आरोपी बसपा सांसद रितेश पांडेय के करीबी और पारिवारिक कारोबार से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सिर्फ जांच का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस मामले में बसपा सांसद और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से भी बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.