अंबेडकरनगर: जिले में एटीएम कार्ड बदलकर हाई टेक्नोलॉजी के सहारे पैसा हड़पने वाले दो अंतर्जनपदीय साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पुलिस ने मैग्नेटिक स्ट्रिप राइडर मशीन, लैपटॉप और 52,000 की नकदी बरामद की है.
एटीएम में जालसाजी कर पैसा हड़पने का मामला पुलिस के सामने कई बार आ चुका था, जिसको लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ऐसे गैंग पर नजर बनाए हुए थी. गुरुवार के जलालपुर पुलिस ने दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों की पहचान धर्मेंद्र और विशाल निवासी थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ के रुप में हुई है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ये लोग एटीम में खड़े रहते थे और किसी असहाय को पैसा निकालने में मदद के नाम पर मौका पा कर उसका कार्ड बदल देते थे. कार्ड बदलने के बाद डीएक्स पांच मशीन द्वारा उसका डेटा कॉपी कर लेते थे. इसके बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप राइडर मशीन के सहारे कार्ड का क्लोन तैयार कर सारा डेटा उसमें ट्रांसफर कर देते थे. इसके बाद उसके खाते से ये पैसे निकाल लेते थे.