अम्बेडकरनगर: जिले में आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने में जुटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जनपद पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
- पुलिस ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार.
- आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर और 315 बोर के 2 तमंचे बरामद.
- एक आरोपी मऊ और एक आरोपी आजमगढ़ का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ जलाकी के पास आज भोर में स्वाट टीम और इब्राहिमपुर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए, जिनके कंधे पर एक बैग था. पुलिस ने जब दोनों युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ. पुलिस ने युवकों के पास से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर और 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शैलेन्द्र राय निवासी कुडाही, थाना घोसी, जिला मऊ और वीरेंद्र यादव निवासी मोछिपुर, थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, चेकिंग के दौरान दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से स्वचालित असलहा बरामद हुआ है. ये लोग जहां से असलहा लाते थे उसकी जानकारी हो गयी है. साथ ही इन लोगों ने जिले में किसे असलहे दिए हैं उसकी जानकारी कराई जा रही है.