अम्बेडकरनगर: कोरोना संकट को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन शहर के गरीबों को भोजन और खाने-पीने का समान बांट रहा है. लेकिन जिले की टांडा नगरपालिका की चेयरमैन नसीम रेहाना धार्मिक लोगों राहत सामग्री बांटने में भेदभाव करने का आरोप लगा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-abn-01-powerlessness-pkg-10006_05042020181956_0504f_1586090996_459.jpg)
जिले के टांडा नगर पालिका कार्यालय के बाहर ही गरीब बस्ती है, यहां की गरीब महिलाएं उस समय एकजुट होकर नाराज हो गई जब पालिका अध्यक्ष नसीम रेहाना पालिका गेट पर पहुंचकर कुछ महिलाओं को राहत पैकेट बाटी और चलती बनीं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-abn-01-powerlessness-pkg-10006_05042020181956_0504f_1586090996_944.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-abn-01-powerlessness-pkg-10006_05042020181956_0504f_1586090996_315.jpg)
इन आरोपों के बाद हमने नगर पालिका चेयरमैन नसीम रेहाना का पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका.