अंबेडकरनगरः समाजवादी पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को हनुमान जंयती को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट किया है, जिसको लेकर घमासान शुरू हो गया है. सपा विधायक के कथित प्रतिनिधि ने हनुमान जयंती पर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की. इसके बाद भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
गुरुवार को देशभर में हिंदुओं के अराध्य देव हनुमान जी की जयंती मनाई गई. इसी दौरान सपा नेता बाल मुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक पर एक अमर्यादित टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर बीजेपी नेता आपत्ति दर्ज कराई. बाल मुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक पर लिखा है, 'जिन लोगों को अपने बाबा दादा की जयंती नहीं पता है, वे सब एक वानर की जयंती मना रहे हैं. इसीलिए इतिहास बदला जा रहा है.' बताया जा रहा है कि बाल मुकुंद धुरिया को अकबरपुर विधानसभा से सपा विधायक राम अचल राजभर का करीबी बताया है. वह क्षेत्र में सपा विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है.
भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्जः हनुमान जी पर विवादित पोस्ट करने को लेकर भाजपा नेता अतुल मिश्रा की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में बालमुकुंद धुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सीओ सिटी शुरेश मिश्रा ने बताया कि फेसबुक पर किए पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
धुरिया ने बताया राजनीतिक स्टंटः वहीं, अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सपा नेता बाल मुकुंद धुरिया ने कहा कि मुकदमा मुख्यमंत्री के ऊपर होना चाहिए. जब उन्होंने हनुमान जी को दलित बताया था. उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता कि हनुमान जी वानर थे, मैं सपा का नेता हूं इसलिए मेरे साथ ऐसा हो रहा है. मेरा मकसद किसी के भावना को आहत करना नहीं था. यदि किसी के भावना को ठेस पंहुची है, तो मैं माफी मांगता हूं.
ये भी पढ़ेंः साध्वी प्राची के बयान से आल इंडिया मुस्लिम जमात नाराज, धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई की मांग