अम्बेडकरनगर: जिले के टांडा नगर क्षेत्र में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बेहद ही फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बैंक के अंदर घुसकर 20 लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गये. इस वारदात से जहां पूरे इलाके में दहशत है,वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गयें हैं.
फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा बैंक:
- मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छज्जापुर के आईसीआईसीआई बैंक का है ,
- मंगलवार दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे दो मोटसाइकिल सवार फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए बैंक के गेट पर पहुंचे.
- जिसमें से दो बदमाश बैंक के अंदर घुसे और दो बाहर खड़े होकर फायरिंग करते रहे .
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक के अंदर भी फायरिंग की गई.
- सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की थी.
- गार्ड भागकर काफी देर तक कोतवाली,चौकी और डायल 100 को फोन मिलाता रहा.
- जब तक फोन लगा,बदमाश फायरिंग करते हुए पैसों से भरा बैग लेकर फायर हो गये.
दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे चार बदमाश फायरिंग करते हुए बैंक आये दो अंदर घुस दो बाहर खड़े थे .कैशियर से 20 लाख से अधिक रुपया लूट कर फरार हो गए ,इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की लेकिन कोई हताहत नही है ,हम जांच कर रहे हैं हमे कुछ क्लू भी मिले हैं जल्द खुलासा होगा.
-वीरेंद्र कुमार ,एसपी
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को ही एलआईसी से भी पैसा आया था. सीसीटीवी पुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, बैंक कर्मचारियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की मनाही है. जिस इलाके की वारदात है वहां बैंकों का हब है और बगल में कुछ दूरी पर पुलिस चौकी भी है ऐसे में पुलिस व्यवस्था भी कटघरे में है.