अंबेडकरनगर: लॉकडाउन से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत लेकर आई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहले ही दिन से गेंहू की खरीदारी शुरू कराकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. जिले में गेंहू की खरीद के लिए 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 22 का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि क्रय केंद्रों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से किसानों को फसल बेचने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि खरीद शुरू कराकर सरकार ने राहत दी है, लेकिन केन्द्रों की संख्या बढ़ानी चाहिए. वहीं एसडीएम अभिषेक पाठक का कहना है कि सरकार के मंशा के अनुरुप खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी.