ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई गेंहू खरीद, किसानों को मिलेगी राहत - 40 purchasing centers are made

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में किसानों को काफी राहत मिली है. सीएम के आदेश के बाद जिले में 15 अप्रैल से गेहूं के 22 क्रय केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

farmers got relief
किसानों को मिली राहत
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: लॉकडाउन से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत लेकर आई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहले ही दिन से गेंहू की खरीदारी शुरू कराकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. जिले में गेंहू की खरीद के लिए 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 22 का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि क्रय केंद्रों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से किसानों को फसल बेचने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.

farmers got relief
किसानों को मिली राहत
लॉकडाउन के चलते किसान अपनी तैयार फसल को बेचने के लिए परेशान दिख रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से 15 जून तक खरीद करने की घोषणा कर दी थी. अंबेडकरनगर में गेंहू की खरीद के लिए कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 22 का संचालन शुरू हो गया. इन केंद्रों पर किसानों को सैनिटाइजर से हाथ धुलाया जा रहा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. गेंहू खरीद शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है.

किसानों का कहना है कि खरीद शुरू कराकर सरकार ने राहत दी है, लेकिन केन्द्रों की संख्या बढ़ानी चाहिए. वहीं एसडीएम अभिषेक पाठक का कहना है कि सरकार के मंशा के अनुरुप खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी.

अंबेडकरनगर: लॉकडाउन से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत लेकर आई है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहले ही दिन से गेंहू की खरीदारी शुरू कराकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. जिले में गेंहू की खरीद के लिए 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 22 का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि क्रय केंद्रों की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से किसानों को फसल बेचने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.

farmers got relief
किसानों को मिली राहत
लॉकडाउन के चलते किसान अपनी तैयार फसल को बेचने के लिए परेशान दिख रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से 15 जून तक खरीद करने की घोषणा कर दी थी. अंबेडकरनगर में गेंहू की खरीद के लिए कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 22 का संचालन शुरू हो गया. इन केंद्रों पर किसानों को सैनिटाइजर से हाथ धुलाया जा रहा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. गेंहू खरीद शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है.

किसानों का कहना है कि खरीद शुरू कराकर सरकार ने राहत दी है, लेकिन केन्द्रों की संख्या बढ़ानी चाहिए. वहीं एसडीएम अभिषेक पाठक का कहना है कि सरकार के मंशा के अनुरुप खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.