ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः आम जनता बनी खाकी का सहारा, 50 आरक्षियों के लिए बनवाया बैरक - पुलिस कर्मियों को आवास

यूपी के अंबेडकरनगर में जन सहयोग से 50 पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बैरक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस बैरक में सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है. गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बैरक का उद्घाटन कर पुलिस कर्मियों को सौंप दिया.

etv bharat
पुलिस बैरक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः दिन रात मेहनत कर खाकी सबकी सुरक्षा का ख्याल रखती है कि हम अपने घरों में चैन से सो सकें, लेकिन पुलिस वालों के पास सर छुपाने की जगह नहीं है. जिले के टांडा कोतवाली में सरकार पुलिस कर्मियों को आवास उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हुई तो स्थानीय लोगों ने जनसहयोग से ही 50 पुलिस कर्मियों के रहने का एक बैरक बना दिया.

कोतवाल संजय पांडे ने की पहल
टांडा कोतवाली काफी संवेदनशील मानी जाती है, जहां पर तैनात पुलिस कर्मी दिन रात मेहनत कर क्षेत्र में शांति रखने की कोशिश करते हैं. इस कोतवाली में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए उचित भवन की व्यवस्था नहीं थी. एक लोग के रहने की जगह में दो से तीन सिपाही रहते थे. वर्तमान कोतवाल संजय पांडे ने परिसर में जन सहयोग से बैरक बनाने की पहल की तो क्षेत्र की आम जनता ने लाखों रुपये चंदा एकत्रित कर सहयोग दिया.

जन सहयोग से बैरक का निर्माण.

बैरक में हैं सारी सुविधाएं
पुलिस बैरक बनाने में पक्ष और विपक्ष के नेताओं और व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सहयोग किया. इस कार्य में सीओ अमर बहादुर और स्थानीय प्रशासन ने भी हौसला बढ़ाया. बैरक में तख्त, बिस्तर और पंखे की भी व्यवस्था है. खास बात यह है कि बैरक चंद समय में बनकर तैयार किया गया.

यह भी पढ़ेंः-अंबेडकरनगर: प्रेमी संग भाभी ने की थी देवर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

टांडा कोतवाली में जनसहयोग से एक बैरक बनाया गया है. इसी का हम लोग आज उद्घाटन करने आए थे. बैरक में 50 पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए हम टांडा की जनता को बहुत धन्यवाद देते हैं.
-अवनीश कुमार, एएसपी

अंबेडकरनगरः दिन रात मेहनत कर खाकी सबकी सुरक्षा का ख्याल रखती है कि हम अपने घरों में चैन से सो सकें, लेकिन पुलिस वालों के पास सर छुपाने की जगह नहीं है. जिले के टांडा कोतवाली में सरकार पुलिस कर्मियों को आवास उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हुई तो स्थानीय लोगों ने जनसहयोग से ही 50 पुलिस कर्मियों के रहने का एक बैरक बना दिया.

कोतवाल संजय पांडे ने की पहल
टांडा कोतवाली काफी संवेदनशील मानी जाती है, जहां पर तैनात पुलिस कर्मी दिन रात मेहनत कर क्षेत्र में शांति रखने की कोशिश करते हैं. इस कोतवाली में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए उचित भवन की व्यवस्था नहीं थी. एक लोग के रहने की जगह में दो से तीन सिपाही रहते थे. वर्तमान कोतवाल संजय पांडे ने परिसर में जन सहयोग से बैरक बनाने की पहल की तो क्षेत्र की आम जनता ने लाखों रुपये चंदा एकत्रित कर सहयोग दिया.

जन सहयोग से बैरक का निर्माण.

बैरक में हैं सारी सुविधाएं
पुलिस बैरक बनाने में पक्ष और विपक्ष के नेताओं और व्यवसायियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सहयोग किया. इस कार्य में सीओ अमर बहादुर और स्थानीय प्रशासन ने भी हौसला बढ़ाया. बैरक में तख्त, बिस्तर और पंखे की भी व्यवस्था है. खास बात यह है कि बैरक चंद समय में बनकर तैयार किया गया.

यह भी पढ़ेंः-अंबेडकरनगर: प्रेमी संग भाभी ने की थी देवर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

टांडा कोतवाली में जनसहयोग से एक बैरक बनाया गया है. इसी का हम लोग आज उद्घाटन करने आए थे. बैरक में 50 पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए हम टांडा की जनता को बहुत धन्यवाद देते हैं.
-अवनीश कुमार, एएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.