ETV Bharat / state

पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा - अंबेडकरनगर की खबरें

अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी को खेप को पकड़ा है. पुलिस ने शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब तस्कर
शराब तस्कर
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:25 PM IST

एसपी अजीत कुमार सिन्हा

अंबेडकरनगरः जिले में पुलिस ने बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने की सफलता हासिल की है. पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर शराब को पेट्रोल के टैंकर में रखकर ले जा रहे थे. पुलिस ने 22 लाख कीमत की 308 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर जिस भी प्रदेश में जाते थे, उस प्रदेश का नंबर प्लेट टैंकर में लगा लेते थे.

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शराबबंदी के कारण शराब तस्करों के निशाने पर बिहार प्रांत है. बिहार में शराब ले जाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल के बड़े टैंकर में रखकर तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के छपरा जिले ले जाई जा रही थी. अंग्रेजी शराब की 308 पेटी, जिसमें 12,624 शीशी थी.

पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 22 लाख रुपये है. टैंकर के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं, जो सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे. ये लोग शराब को टैंकर में रखकर आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते बिहार ले जा रहे थे. किसी को शक न हो इसके लिए जिस भी प्रदेश में जाते थे उस प्रदेश के किसी जिले की नंबर लगा लेते थे, जिससे ये लगे कि गाड़ी उसी प्रदेश की है.

पुलिस ने तीन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. पूछताक्ष में तस्करों ने बताया कि उन्हें किराए के साथ मोटी रकम मिलती थी. वह इस शराब को छपरा के व्यास राय को देते थे. एक-दूसरे से व्हाट्सएप से संपर्क करते थे. साथ ही बीच-बीच मे रास्ता बदल लेते थे.

पढ़ेंः 30 लाख की अवैध शराब बरामद, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

एसपी अजीत कुमार सिन्हा

अंबेडकरनगरः जिले में पुलिस ने बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने की सफलता हासिल की है. पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर शराब को पेट्रोल के टैंकर में रखकर ले जा रहे थे. पुलिस ने 22 लाख कीमत की 308 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर जिस भी प्रदेश में जाते थे, उस प्रदेश का नंबर प्लेट टैंकर में लगा लेते थे.

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शराबबंदी के कारण शराब तस्करों के निशाने पर बिहार प्रांत है. बिहार में शराब ले जाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल के बड़े टैंकर में रखकर तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के छपरा जिले ले जाई जा रही थी. अंग्रेजी शराब की 308 पेटी, जिसमें 12,624 शीशी थी.

पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 22 लाख रुपये है. टैंकर के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं, जो सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे. ये लोग शराब को टैंकर में रखकर आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते बिहार ले जा रहे थे. किसी को शक न हो इसके लिए जिस भी प्रदेश में जाते थे उस प्रदेश के किसी जिले की नंबर लगा लेते थे, जिससे ये लगे कि गाड़ी उसी प्रदेश की है.

पुलिस ने तीन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. पूछताक्ष में तस्करों ने बताया कि उन्हें किराए के साथ मोटी रकम मिलती थी. वह इस शराब को छपरा के व्यास राय को देते थे. एक-दूसरे से व्हाट्सएप से संपर्क करते थे. साथ ही बीच-बीच मे रास्ता बदल लेते थे.

पढ़ेंः 30 लाख की अवैध शराब बरामद, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.