अंबेडकरनगर : कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को वीडियो संदेश के माध्यम से देश की जनता से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या टॉर्च जलाने की अपील की थी. पीएम की अपील का पालन करते हुए रविवार रात 9 बजे जिले के लोगों ने अपने घरों से निकल कर दीप प्रज्ज्वलित कर एकजुटता का संदेश दिया.
लोगों ने किए दीप प्रज्ज्वलित
कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिले के लोगों ने अपने घरों के बाहर निकल कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया. लोगों ने आह्वान का पालन करते हुए इस लड़ाई में अपनी एकजुटता का एहसास भी कराया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लोग इस मुहिम में शामिल हुए और अपने हौसलों को प्रदर्शित किया.
दरअसल कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में पीएम मोदी ने आह्वान किया था कि लोग 5 अप्रैल को अपने घरों की बालकनी में रात्रि 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक घरों की लाइट बन्द कर द्वीप प्रज्ज्वलित करें. मोबाइल और टार्च की लाइट जला कर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करें.
इसे भी पढ़ें- CM योगी ने अपने आवास पर दीयों से बनाया 'ॐ'