अम्बेडकर नगर: जिले में धान खरीद की प्रक्रिया तय तिथि से एक माह पहले ही बन्द कर दी गई है. अचानक खरीद बन्द करने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संसाधन और धनराशि की कमी का हवाला देकर खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने मार्केटिंग विभाग को छोड़ कर सभी क्रय एजेंसियों पर खरीद बन्द करने का निर्देश जारी किया है. यह निर्देश पूरे प्रदेश में लागू होगा.
- जिले में 13 लाख कुंतल धान खरीद का लक्ष्य रखा था और 11 लाख कुंतल की अभी तक खरीद हुई है.
- अभी तक जिले में 6 क्रय एजेंसियों के 95 क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद हो रही थी.
24 जनवरी को खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने एक पत्र जारी किया है. इसमें उल्लेख है कि खरीद के लक्ष्य के मद्देनजर संसाधनों व धनराशि की कमी की वजह से मार्केटिंग विभाग के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों को क्रय से अवमुक्त किया जाता है. शासन द्वारा अचानक क्रय बन्द करने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: धान खरीद में धांधली का आरोप, जांच के लिए गठित हुई 3 सदस्यीय टीम
किसान राम दयाल का कहना है कि क्रय केंद्रों पर दस-दस दिन से धान लदी गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन वहां तौल बन्द होने का बोर्ड लगा दिया गया है अब किसान कहां जाएं.
प्रदेश में 50 लाख एमटी का लक्ष्य रखा गया था, जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि खाद्य विभाग की मार्केटिंग शाखा के अलावा अन्य एजेंसियों पर खरीद रोक दी जाए.
-अजित सिंह ,जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अम्बेडकर नगर