ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत - fight between two parties in Ambedkar Nagar

अंबेडकर नगर में दो पक्षों में मारपीट में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के पति-पत्नी घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई.

etv bharat
दो पक्षों में मारपीट,
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:09 PM IST

अंबेडकरनगर: जनपद में मंगलवार रात जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की तरफ से कुल्हाडी और धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमे दूसरे पक्ष के पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. दबंग ने पल्सर बाइक में आग लगाकर फरार हो गए.

मामले इब्राहिमपुर थान क्षेत्र के ग्राम देइ पुर का है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कुलदीप मिश्रा और विजय नारायण के बीच जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी बात पर मंगलवार देर रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

जानकारी देता मृतक का भाई

आरोप है कि विजय नारायण पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से कुलदीप मिश्रा पर हमला कर दिया. जिसमें कुलदीप और उनकी पत्नी रानी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पुलिस तैनात है और आरोपियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें: बरेली में 3 भूमाफिया गिरफ्तार, 17 पर FIR

अंबेडकरनगर: जनपद में मंगलवार रात जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष की तरफ से कुल्हाडी और धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमे दूसरे पक्ष के पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. दबंग ने पल्सर बाइक में आग लगाकर फरार हो गए.

मामले इब्राहिमपुर थान क्षेत्र के ग्राम देइ पुर का है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कुलदीप मिश्रा और विजय नारायण के बीच जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी बात पर मंगलवार देर रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

जानकारी देता मृतक का भाई

आरोप है कि विजय नारायण पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से कुलदीप मिश्रा पर हमला कर दिया. जिसमें कुलदीप और उनकी पत्नी रानी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई. इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पुलिस तैनात है और आरोपियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें: बरेली में 3 भूमाफिया गिरफ्तार, 17 पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.