ETV Bharat / state

स्वाट टीम के प्रभारी सहित 8 सिपाहियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, जाने क्यों - 8 सिपाहियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

अम्बेडकरनगर में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक जियाउद्दीन की मौत के प्रकरण में स्वाट टीम के प्रभारी सहित 8 सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही उसकी मौत हुई है. बता दें इस मामले में जियाउद्दीन की मौत के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था.

8 सिपाहियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
8 सिपाहियों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:03 PM IST

अम्बेडकरनगर: पुलिस हिरासत में तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में स्वाट टीम के प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक के भाई की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में बीती देर रात्रि मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुकदमे की कॉपी.
मुकदमे की कॉपी.

बता दें कि आजमगढ़ जनपद निवासी जियाउद्दीन नामक एक व्यक्ति को दो दिन पहले जिले की एसओजी टीम किसी मामले में पूछताछ के लिए उठा कर लायी थी. जिसके बाद शुक्रवार की रात उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के लिए पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी. जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई थी. इसे लेकर मृतक जियाउद्दीन के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे उठा कर लाई थी. पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है.

जियाउद्दीन की मौत के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच का आदेश हुआ था. इतना ही नहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम एक विशेष टीम द्वारा कराया गया था.
इसे भी पढें- स्वाट टीम की पूछताछ के दौरान व्यक्ति की मौत

स्वाट टीम के प्रभारी सहित 8 पर दर्ज हुआ मुकदमा

जियाउद्दीन की मौत के बाद अम्बेडकरनगर पहुंचे उसके परिजनों ने अकबरपुर कोतवाली में स्वाट टीम के प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह और उनके हमराहियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाए थे. परिजनों की तहरीर के आधार पर टीम के प्रभारी सहित 8 लोगों पर 302 और 364 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही उसकी मौत हुई है.

अम्बेडकरनगर: पुलिस हिरासत में तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में स्वाट टीम के प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक के भाई की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में बीती देर रात्रि मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुकदमे की कॉपी.
मुकदमे की कॉपी.

बता दें कि आजमगढ़ जनपद निवासी जियाउद्दीन नामक एक व्यक्ति को दो दिन पहले जिले की एसओजी टीम किसी मामले में पूछताछ के लिए उठा कर लायी थी. जिसके बाद शुक्रवार की रात उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के लिए पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी. जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई थी. इसे लेकर मृतक जियाउद्दीन के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस उसे उठा कर लाई थी. पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है.

जियाउद्दीन की मौत के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही इस मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच का आदेश हुआ था. इतना ही नहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम एक विशेष टीम द्वारा कराया गया था.
इसे भी पढें- स्वाट टीम की पूछताछ के दौरान व्यक्ति की मौत

स्वाट टीम के प्रभारी सहित 8 पर दर्ज हुआ मुकदमा

जियाउद्दीन की मौत के बाद अम्बेडकरनगर पहुंचे उसके परिजनों ने अकबरपुर कोतवाली में स्वाट टीम के प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह और उनके हमराहियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाए थे. परिजनों की तहरीर के आधार पर टीम के प्रभारी सहित 8 लोगों पर 302 और 364 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही उसकी मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.