अम्बेडकरनगरः सपा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने शनिवार को विधानसभा में बिजली विभाग के कर्मचारियाें पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आराेप लगाया. विधायक ने कहा कि बिजली चेकिंग के नाम पर आम जनता का खूब शोषण हाे रहा है. बिजली विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं.
विधानसभा में समाजवादी पार्टी से टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि चेकिंग के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारी रात्रि में उन घरों में घुस जाते हैं. जहां पर कोई पुरुष नहीं रहते और बिजली चेंकिग के नाम पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. सपा विधायक के इन आरोप के बाद विभाग के कान खड़े हो गए हैं. वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अम्बा प्रसाद का कहना है कि विधायक के आरोप बेबुनियाद हैं, यदि कहीं पर ऐसी घटना हो तो वह बताएं, उसकी जांच कराई जाएगी. बिजली चेकिंग पूरे प्रदेश में चल रही है.
गौरतलब है कि शासन ने विद्युत चोरी रोकने का निर्देश दिया है. जिसके बाद से विभाग के अधिकारियों पर अम्बेडकरनगर में विद्युत चेकिंग के नाम पर अक्सर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का आरोप लगता रहा है. चेकिंग के नाम पर विजलेंस टीम ताला बंद घरों में बाउंड्री कूद घरों में घुसना और सीढ़ी लगा कर छत पर चढ़ने का वीडिओ भी सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः सीएम का जबाव, पूछते हैं 'यूपी में का बा, अरे, यूपी में बाबा बा'