अम्बेडकर नगर: प्रशासन ने गैर प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को घरों में ही क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया है. प्रशासन का यह निर्देश मजदूरों की जिंदगी को काफी प्रभावित कर रहा है. घर पर रहने की जगह नहीं मिली तो मजदूरों ने धूप में ही एक पॉलीथीन का टेंट लगाकर अपने रहने की जगह बना ली.
खेत मे टेंट लगा कर क्वारंटाइन हैं मजदूर
बाहर से आ रहे मजदूरों की स्क्रीनिंग कर प्रशासन उनको घर पर ही क्वारंटाइन रहने का निर्देश दे कर गांव भेज रहे हैं, लेकिन तमाम ऐसे मजदूर हैं जिनके पास घर में रहने की जगह ही नहीं है. ऐसे में ये लोग खेतों में ही रह रहे हैं. जिले के नौकापुरा गांव का दौरा किया गया तो देखा गया की गांव के बाहर खेत मे पॉलीथीन का टेंट लगा कर कुछ मजदूर धूप में खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं. इन्हें न तो प्रशासन और न ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी कोई सहयोग मिल रहा है.
टेंट में रह रहे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि 11 दिन पहले आये थे तब से टेंट में ही हैं. घर पर रहने की जगह नहीं है इसलिए मजबूरी है.