अंबेडकरनगर: जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने रविवार सुबह कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इन कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल में भर्ती मरीजों को उठाना पड़ा है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला और जब एक माह का मिला तो उसमें भी कटौती कर दी गयी है. वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर कर्मचारी वापस काम पर लौट गए.
बात दें, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में अस्पताल की व्यवस्था आउटसोर्सिंग कर्मियों के सहारे संचालित है. इन कर्मियों के आपूर्ति का टेंडर सन फैसिलिटी नामक कम्पनी से हुआ है, जिससे तकरीबन 275 कर्मी काम कर रहे हैं. आज रविवार सुबह जब अस्पताल खुला तो इनमें से अधिकांश कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करना शुरू कर दिया और वेतन की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को लगा टांडा में झटका, शौचालय निर्माण में अनियमितता हुई उजागर