अंबेडकरनगरः जिले में एक शख्स ने एसपी कार्यालय परिसर में जहर पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी जिला अस्पताल पहुंचकर युवक का हालचाल जाना. युवक की हालत गंभीर है.
अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के चतुरी पट्टी गांव निवासी सुशील पाण्डेय नाम का युवक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही जहर पी लिया. इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी जनसुनवाई कर रहे थे. उसने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. उसका कहना था कि पुलिस की कार्रवाई न करने पर उसने जहर पी है.
इसे भी पढ़ें- शौचालय निर्माण में धांधली: जांच में 9 लाख के घोटाले की पुष्टि, दो के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर पीने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सुशील पाण्डेय गेट पर उल्टी करने लगा. पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. वो बाहर से ही जहर पीकर आया था. उसे फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है. उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की जा रही है. उसके ससुराल वालों और पिता को जानकारी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- 3 तलाक के बाद पीड़ित ने लगाई SP से न्याय की गुहार