अम्बेडकरनगर: जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल माफिया अजय सिंह सिपाही ने एक मुकदमे के रिकॉल पर कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट से बाहर आने के बाद अजय सिंह ने अपने ऊपर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व विधायक अभय सिंह के इशारे पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. अजय सिंह सिपाही पर अभी तीन दिन पहले पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की.
अजय सिंह सिपाही जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. इसके ऊपर 24 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. मंगलवार को अजय सिपाही एक मुकदमे के रिकॉल पर कोर्ट में सरेंडर करने आया था. इस दौरान बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रशासन मेरे ऊपर साजिश के तहत कार्रवाई कर रहा है.
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, पूर्व विधायक बाहुबली नेता अभय सिंह और मुख्तार अंसारी के इशारे पर कार्रवाई हो रही है. मुझसे ज्यादा सम्पत्ति अभय सिंह के पास है. पहले प्रशासन उस पर कार्रवाई करे. कटेहरी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह की गिनती जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह के करीबियों में होती है. अजय सिंह पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसके करीबियों के बैंक खातों को सीज कर चुकी है. हालांकि अजय सिंह सिपाही द्वारा प्रेस वार्ता कर अपने काफिले के साथ रवानगी और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.