अंबेडकर नगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बेताब दिख रही भाजपा ने अपने स्तर प्रचारकों और मंत्रियों की फौज उतार दी. जलालपुर विधानसभा के मालीपुर बाजार में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी पार्टियों पर गुंडा राज और भाई भतीजावाद का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा द्वारा आर्टिकल 370 हटाने और सरकार द्वारा किया गए कामों के बदले वोट की अपील किया.
विस उपचुनाव प्रचार करने जलालपुर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य. उपमुख्यमंत्री ने कहा, कुछ पार्टियां भाई भतीजावाद फैला रही हैंजलालपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा ,बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां भाई भतीजावाद फैला रही हैं. भ्रष्टाचार और गुंडाराज को बढ़ावा दे रही हैं.
केशव प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर कश्मीर में शांति लाई है. केसव प्रसाद ने कहा कि आज केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है, जो विकास की गंगा बहा रही है, उन्होंने आगे कहा, कि हमारी सरकार ने गुंडों, माफियायों को जेल भेजने का काम किया है. जिसने भी भ्रष्टाचार किया उसे जेल भेजा जा रहा है. वो चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो.
जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने जहां एक तरफ विपक्ष को निशाने पर लिया तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की, उन्होंने कहा कि जैसे ही यह यहां के विधायक होंगे यहां की विकास की गंगा बहना शुरू हो जायेगी.