अंबेडकर नगरः जिले की जलालपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी एक ट्रस्ट है. परिवार के लोग ही इसे चलाते हैं, वही विधायक और सांसद बनते हैं. राजनीति परिवारवाद के लिए नहीं बल्कि तपस्या के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जिन्ना का नाम ले रहे हैं और हम सुहेलदेव का नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरहुर में सम्राट सुहेलदेव के किले को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए लड़ने वाले महाराजा सुहेलदेव को नमन करता हूं. हमारी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी कर प्रतिमा लगाई है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि इससे आस्था को संरक्षण दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिन्ना की बात करते हैं, भाजपा सुहेलदेव की बात करती है. एक लोग जिन्ना की बात करते हैं और भाजपा श्री राम की बात करती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब बीजेपी की सरकार आती है, तो गुंडे जेल में होते हैं.
कहा कि एक सरकार आती है तो कांवड़ यात्रा पर रोक लगती है और भाजपा सरकार आती है तो हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती है. आज सभी गरीबों के घर मे स्वच्छ पानी पहुंच रहा है.
गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. कहा कि देश के पूर्व पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि मुझे गधा कह लो लेकिन हिन्दू न कहो. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गो भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंदुत्व को ही नकार दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप