अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर के टांडा नगर (Ambedkar Nagar Tanda Nagar) में एक गुटका किराना व्यवसायी (gutka trader of Tanda) के यहां छापेमारी करने आई जीएसटी टीम को भाजपा से जुड़े नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में ही भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ (BJP Business Cell) से जुड़े नेता जांच अधिकारियों को हड़काना शुरू कर दिए. इस दौरान स्थानीय पुलिस और नेताओं में तीखी बहस हुई शुरू हो गई. वहीं, कभी देर तक तू तू-मैं मैं की स्थिति बनी रही. व्यापारियों ने जहां जीएसटी टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है तो वहीं जांच टीम ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
अंबेडकरनगर के मशहूर गुटका व्यवसायी पूजा गुटका के यहां एक सप्ताह पहले लखनऊ से आई जीएसटी टीम का छापा (GST team raid) पड़ा था. बताया जा रहा है कि उसी मामले से जोड़कर सोमवार की रात को टांडा नगर के एक गुटका किराना व्यवसायी के यहां लखनऊ से आई टीम ने (Lucknow gst team raid) छापा डाला.
हालांकि, छापे की खबर मिलते ही भाजपा व्यापार मंडल से जुड़े कई नेता मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने अधिकारियों को जमकर हड़काया. वहीं, पुलिस और नेताओं में भी तीखी बहस हो गई.
इसे भी पढ़ें - आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पार, कोविड हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी
नेताओं और अधिकारियों के बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा से जुड़े नेता और टांडा कोतवाल की तीखी बहस हो रही है. बावजूद इसके पुलिस असहाय नजर आई.
व्यापारियों का आरोप है कि जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. जबकि जीएसटी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इस बारे में जब टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ ठीक नही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप