अंबडेकर नगर: घर के बाहर बरामदे में बैठ कर पढ़ाई कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला अकबरपुर थाना इलाके के कसेरुआ गांव का है. जहां बीती देर रात गोली लगने से छात्रा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के कसेरुआ गांव निवासी लालचन्द्र वर्मा की 13 वर्षीय नातिन महिमा देर शाम घर के बाहर बरामदे में पढ़ रही थी. इसी दौरान पड़ोसी भोलू पुत्र अमर बहादुर द्वारा घर से लाए बंदूक से गोली चल गई. गोली लगने से महिमा की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद भोलू मौके से बंदूक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पंहुची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
थानाध्यक्ष संतोष गौड़ ने बताया कि गोली लगने से छात्रा की मौत हुई है. वहीं, बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- मुख्तार के करीबी ठेकेदार महेंद्र प्रताप को बदमाशों ने मारी थी चार गोलियां