ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर : मेडिकल किट की खरीदारी में लाखों की हेराफेरी का आरोप - अंबेडकरनगर न्यूज

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में मेडिकल किट की खरीददारी में हेराफेरी का मामला सामने आया है. शासनादेश के मानकों को ताक पर रखकर ऊंचे कीमतों में आईवी किट की खरीदारी की गई है.

जानकारी देते एसपी गौतम, सीएमएस
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: जिला अस्पताल में मेडिकल किट की खरीददारी में बड़ा गोलमाल सामने आया है. निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए शासनादेश के मानकों को ताक पर रखकर ऊंचे कीमतों में जहां आईवी किट की खरीदारी की गई है. वहीं तकरीबन दस गुना से अधिक रेट पर कैथिएटर की खरीदारी हुई है. महंगी दरों पर खरीददारी कर जिम्मेदार अपनों को उपकृत कर रहे हैं और सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद अब उस पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी गौतम, सीएमएस
undefined


जिला अस्पताल में तकरीबन एक माह पहले बीस हजार आईवी सेट की खरीददारी अनुबंधित फर्म से 7.03 रुपया प्रति यूनिट की दर से खरीदी गई थी. अभी हाल ही में एक सप्ताह पहले वहीं किट एक दूसरी फर्म से 11.12 रुपये प्रति किट की दर से 9 लाख 96 हजार की लागत से खरीदी गई है. यहीं नहीं जिला अस्पताल में जिस कैथिएटर यानि कि पेशाब की थैली को लगभग प्रति कैथिएटर 6 रुपये में खरीदा जाता था. उसी को अब लगभग 66 रुपये की दर से तकरीबन 4 लाख 44 हजार की लागत से खरीदा गया है. जबकि एक लाख से अधिक की खरीददारी पर टेंडर प्रक्रिया का पालन करना होता है.


यदि जेम पोर्टल से खरीददारी की जाती है तो 50 हजार से ऊपर की खरीदारी के लिए इबिडिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, लेकिन इस खरीदारी में इन मानकों को दरकिनार किया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस किट की खरीदारी की गई है. उसकी उपलब्धता पहले से मार्च माह तक के प्रयोग के लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त है. खास बात यह कि दोनों ही समान अयोध्या की एक ही फर्म से खरीदा गया है.

undefined

आईवी किट और कैथिएटर की खरीददारी के बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस एसपी गौतम का कहना है कि यह खरीदारी जेम पोर्टल से की गई है. यहां पर जिस कम्पनी का माल सस्ता मिलता है. उसी से खरीददारी होती है. वहीं विभागीय जानकारों का मानना है कि यदि अनुबंधित फर्म जैम पोर्टल से सस्ते कीमत पर माल उपलब्ध करा रही हो तो उसी से खरीददारी करने का नियम है, लेकिन यहां तो पूरी खरीददारी प्रक्रिया ही कटघरे में खड़ी है.

अंबेडकर नगर: जिला अस्पताल में मेडिकल किट की खरीददारी में बड़ा गोलमाल सामने आया है. निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए शासनादेश के मानकों को ताक पर रखकर ऊंचे कीमतों में जहां आईवी किट की खरीदारी की गई है. वहीं तकरीबन दस गुना से अधिक रेट पर कैथिएटर की खरीदारी हुई है. महंगी दरों पर खरीददारी कर जिम्मेदार अपनों को उपकृत कर रहे हैं और सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद अब उस पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी गौतम, सीएमएस
undefined


जिला अस्पताल में तकरीबन एक माह पहले बीस हजार आईवी सेट की खरीददारी अनुबंधित फर्म से 7.03 रुपया प्रति यूनिट की दर से खरीदी गई थी. अभी हाल ही में एक सप्ताह पहले वहीं किट एक दूसरी फर्म से 11.12 रुपये प्रति किट की दर से 9 लाख 96 हजार की लागत से खरीदी गई है. यहीं नहीं जिला अस्पताल में जिस कैथिएटर यानि कि पेशाब की थैली को लगभग प्रति कैथिएटर 6 रुपये में खरीदा जाता था. उसी को अब लगभग 66 रुपये की दर से तकरीबन 4 लाख 44 हजार की लागत से खरीदा गया है. जबकि एक लाख से अधिक की खरीददारी पर टेंडर प्रक्रिया का पालन करना होता है.


यदि जेम पोर्टल से खरीददारी की जाती है तो 50 हजार से ऊपर की खरीदारी के लिए इबिडिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, लेकिन इस खरीदारी में इन मानकों को दरकिनार किया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस किट की खरीदारी की गई है. उसकी उपलब्धता पहले से मार्च माह तक के प्रयोग के लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त है. खास बात यह कि दोनों ही समान अयोध्या की एक ही फर्म से खरीदा गया है.

undefined

आईवी किट और कैथिएटर की खरीददारी के बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस एसपी गौतम का कहना है कि यह खरीदारी जेम पोर्टल से की गई है. यहां पर जिस कम्पनी का माल सस्ता मिलता है. उसी से खरीददारी होती है. वहीं विभागीय जानकारों का मानना है कि यदि अनुबंधित फर्म जैम पोर्टल से सस्ते कीमत पर माल उपलब्ध करा रही हो तो उसी से खरीददारी करने का नियम है, लेकिन यहां तो पूरी खरीददारी प्रक्रिया ही कटघरे में खड़ी है.

Intro:UP-AMBEDKARNAGAR-ANURAG CHAUDHARY
SLUG-MEDICAL KIT KI KHARID ME GOLMAL
VISUAL-JILA ASPTAL
एंकर- जिला अस्पताल में तकरीबन दस लाख की लागत से हुए मेडिकल किट की खरीददारी में बड़ा गोल माल सामने आया है ,निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए शासनादेश के मानकों को ताख पर रख कर ऊँचे कीमतों में जहाँ आई वी किट की खरीदारी की गई है वहीँ तकरीबन दस गुना से अधिक रेट पर कैथिएटर की खरीदारी हुई है ,महंगी दरों पर खरीददारी कर जिम्मेदार जहाँ अपनों को उपकृत कर रहे हैं वहीं सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं,मामला प्रकाश में आने के बाद अब उस पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है ,


Body:vo-जिला अस्पताल में तकरीबन एक माह पहले बीस हजार आई वी सेट की खरीददारी अनुबंधित फर्म से 7.03रुपया प्रति यूनिट की दर से खरीदी गई थी और अभी हाल ही में एक सप्ताह पहले वही किट एक दूसरी फर्म से 11 रुपये 12 पैसे प्रति किट की दर से 9लाख 96 हजार की लागत से खरीदी गई है यही नही जिला अस्पताल में जिस कैथिएटर यानि कि पेशाब की थैली को लगभग प्रति कैथिएटर 6 रुपये में खरीदा जाता था उसी को अब लगभग 66 रुपये की दर से तकरीबन 4 लाख 44 हजार की लागत से खरीदा गया है ,जबकि एक लाख से अधिक की खरीददारी पर टेंडर प्रक्रिया का पालन करना होता है यदि जेम पोर्टल से खरीददारी की जाती है तो 50000 से ऊपर की खरीदारी के लिए इबिडिंग की प्रक्रिया पूरा करना होता है लेकिन इस खरीदारी में इन मानकों को दर किनार किया गया है ,विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस किट की खरीदारी की गई है उसकी उपलब्धता पहले से मार्च माह तक के प्रयोग के लिए जिलाअस्पताल में पर्याप्त है ,खास बात यह कि दोनों ही समान अयोध्या की एक ही फर्म से खरीदा गया है ।


Conclusion:vo-आईवी किट और कैथिएटर की खरीददारी के बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस एसपी गौतम का कहना है कि यह खरीदारी जेम पोर्टल से की गई है यहाँ पर जिस कम्पनी का माल सस्ता मिलता है उसी से खरीददारी होती है ,वही विभागीय जानकारों का मानना है कि यदि अनुबंधित फर्म जैम पोर्टल से सस्ते कीमत पर माल उपलब्ध करा रही हो तो उसी से खरीददारी करने का नियम है ,लेकिन यहाँ तो पूरी खरीददारी प्रक्रिया ही कटघरे में खड़ी है ।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102

नोट-खरीददारी का विल मेल पर है।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.