अम्बेडकर नगर: एनटीपीसी के भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा न देने के विरोध में गत 19 दिनों से धरने पर बैठे किसानों का प्रदर्शन बुधवार को जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. आगामी शनिवार को एनटीपीसी प्रशासन पीड़ित किसानों से वार्ता करने को तैयार हो गए है.
किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन
एनटीपीसी टांडा के द्वितीय इकाई के निर्माण के लिए एनटीपीसी द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें से अधिकतर को मुआवजा भी मिल गया, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनकी भूमि का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन अभी तक मुवाबजा नहीं मिला है. इसकी मांग को लेकर पीड़ित किसान यूनियन के बैनर तले गत 19 दिनों से कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का निरीक्षण
डीएम के निर्देश पर बुधवार को अकबरपुर एसडीएम अभिषेक पाठक और एनटीपीसी के उप प्रबंधक भूमि अधिग्रहण परवेज खान ने किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन देकर प्रदर्शन को खत्म कराया. साथ ही एसडीएम का कहना है कि आगामी शनिवार को किसानों के साथ तहसील सभागार में वार्ता होगी और तत्पश्चात उनकी समस्या का निराकरण होगा.