अंबेडकरनगर : एनएच 233 से प्रभावित हजारों किसानों ने रविवार को होने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर पंचायत कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पैकोलिया का है, जहां के किसानों की जमीन एनएच 233 में अधिग्रहण की गई है.
- प्रभावित किसानों का कहना है कि उन्हें आवासीय मुआवजा दिया जाए और नेशनल हाईवे पर अंडरपास बनाया जाय, जिससे उन्हें पार करने में समस्या न हो.
- किसानों की यह मांग पिछले कई महीनों से चली आ रही है.
- पैकोलिया गांव की तकरीबन तीन हजार आबादी है, जिसमें करीब 1500 मतदाता हैं.
- ग्रामीणों को मनाने भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे.
सड़क के उस पार जाने के लिए हाईवे पर अंडरपास बनवाया जाय और हम लोगों को जमीन का उचित मुआवजा दिया जाय, नहीं तो हम लोग रविवार को होने वाले मतदान का बहिष्कार करेंगे.
-चन्द्रभान, ग्रामीण