अंबेडकर नगर: विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष को जिलाबदर करने के बाद अब जिला प्रशासन और जिलाध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं. जिलाबदर की कार्रवाई किये चार दिन का समय बीत चुका है, लेकिन हिंदू महासंघ के नेता जिला छोड़ने को तैयार नही हैं. यही नहीं ये डीएम को खुले आम चुनौती भी दे रहे हैं कि जो भी करना हो कर लें जिला नहीं छोडूंगा.
क्या है पूरा मामला
मामला विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष रामसिंगार गौतम से जुड़ा है. दरअसल, डीएम ने अभी हाल ही में कुछ आपराधिक किस्म के लोगों को जिलाबदर किया था, जिसमें राम सिंगार गौतम का नाम भी शामिल है. जिला बदर करने पर राम सिंगार भड़क गए और डीएम ऑफिस जा धमके.
हालांकि उस समय डीएम राकेश कुमार कार्यालय में मौजूद नहीं थे. डीएम कार्यालय के सामने ही राम सिंगार ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि मैं जिला छोड़ कर नहीं जाऊंगा. मैं 25 साल से योगी जी के सानिध्य में कार्य कर रहा हूं. डीएम मुझको नहीं जानते. नहीं तो कार्रवाई करने की उनकी हिम्मत नहीं होती.
ये भी पढ़ें: दहशत के वो ढाई मिनट, देखिये बैंक लूट का LIVE VIDEO
जिलाबदर की कार्रवाई हुए चार दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन राम सिंगार गौतम अभी भी न सिर्फ जिले में टहल रहे हैं, अपितु कलेक्ट्रेट में भी दस्तक दे रहे हैं.
जिलाबदर की कार्रवाई एक न्यायिक प्रक्रिया है, जो पुलिस की रिपोर्ट के बाद किया जाता है. मुझे नहीं पता कि वे कौन हैं. मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है. जिला छोड़ेंगे कि नहीं, ये समय बताएगा.
-राकेश कुमार ,डीएम