ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर में कमल खिलाएंगे साधू वर्मा, भाजपा में हुए शामिल - जिला पंचायत सदस्य

अंबेडकर नगर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते साधू वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के अलावा जिला कार्यकारणी के नेता मौजूद रहें. वहीं साधू वर्मा भाजपा के जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा भाजपा में शामिल
जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा भाजपा में शामिल
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:47 AM IST

अंबेडकर नगर: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही भाजपा ने अपने विरोधियों को तगड़ा झटका दिया है. सोमवार देर रात्रि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते साधू वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के अलावा जिला कार्यकारणी के नेता मौजूद रहें. साधू वर्मा जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे और इन्हीं के कंधों पर अब जिले में कमल को खिलाने की जिम्मेदारी होगी.

सत्तारूण दल होने के बावजूद पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिले में सिर्फ तीन ही सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी के बड़े चेहरों को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसी बड़े चेहरे पर दांव लगाएगी और तभी से ही पार्टी के कुछ नेता साधू वर्मा के सम्पर्क में थे. कुछ दिन पहले ही साधू वर्मा की मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हो गई थी. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि साधू वर्मा जिले में पार्टी का चेहरा होंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व के फरमान पर सोमवार देर रात्रि जिले के कुछ नेता साधू वर्मा को लेकर लखनऊ पहुंचे. जहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें पार्टी में शामिल कराया. ऐसा माना जा रहा है कि साधू वर्मा को जिले में तकरीबन 30 से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है.

भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ
साधु वर्मा के पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा को न सिर्फ पंचायत चुनाव में फायदा होगा, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी जबरदस्त फायदा होगा. टांडा विधानसभा में साधू वर्मा की काफी लोकप्रियता है, तो जलालपुर और कटेहरी व अकबरपुर विधानसभा में भी अच्छा प्रभाव है. साधू वर्मा के पार्टी में शामिल होने के वक्त जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू और आदर्श चौधरी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-साधू वर्मा होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी !

साधू वर्मा को पार्टी में शामिल कराने के पीछे निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष मिंटू सिंह का भी अहम भूमिका मानी जा रही है. पार्टी में शामिल होने के बाद साधू वर्मा ने कहा कि अब भाजपा मेरा घर है. पार्टी के सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं. पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाने का सतत प्रयास करूंगा. परिवार के सभी सदस्यों के साथ चलना और पार्टी को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता होगी.

अंबेडकर नगर: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही भाजपा ने अपने विरोधियों को तगड़ा झटका दिया है. सोमवार देर रात्रि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते साधू वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के अलावा जिला कार्यकारणी के नेता मौजूद रहें. साधू वर्मा जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे और इन्हीं के कंधों पर अब जिले में कमल को खिलाने की जिम्मेदारी होगी.

सत्तारूण दल होने के बावजूद पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिले में सिर्फ तीन ही सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी के बड़े चेहरों को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसी बड़े चेहरे पर दांव लगाएगी और तभी से ही पार्टी के कुछ नेता साधू वर्मा के सम्पर्क में थे. कुछ दिन पहले ही साधू वर्मा की मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हो गई थी. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि साधू वर्मा जिले में पार्टी का चेहरा होंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व के फरमान पर सोमवार देर रात्रि जिले के कुछ नेता साधू वर्मा को लेकर लखनऊ पहुंचे. जहां पर प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें पार्टी में शामिल कराया. ऐसा माना जा रहा है कि साधू वर्मा को जिले में तकरीबन 30 से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है.

भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ
साधु वर्मा के पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा को न सिर्फ पंचायत चुनाव में फायदा होगा, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी जबरदस्त फायदा होगा. टांडा विधानसभा में साधू वर्मा की काफी लोकप्रियता है, तो जलालपुर और कटेहरी व अकबरपुर विधानसभा में भी अच्छा प्रभाव है. साधू वर्मा के पार्टी में शामिल होने के वक्त जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू और आदर्श चौधरी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-साधू वर्मा होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी !

साधू वर्मा को पार्टी में शामिल कराने के पीछे निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष मिंटू सिंह का भी अहम भूमिका मानी जा रही है. पार्टी में शामिल होने के बाद साधू वर्मा ने कहा कि अब भाजपा मेरा घर है. पार्टी के सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं. पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाने का सतत प्रयास करूंगा. परिवार के सभी सदस्यों के साथ चलना और पार्टी को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.