अम्बेडकरनगर: स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की प्राथमिता में है, लेकिन जिले के जिला अस्पताल की व्यवस्था खस्ता हाल है. पैथोलॉजी विभाग स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन जिला अस्पताल की पैथोलॉजी आईसीयू में है. जांच के नाम पर केवल औपचारिकता हो रही है. पैथोलॉजी में जांच के लिए जिस कम्पनी का ठेका हुआ था उसका कार्यकाल गत मार्च माह में ही समाप्त हो गया है.
- जिला अस्पताल में थाइराइड ,अर्थराइडिस, लिपिड प्रोफाइल,कल्चर जैसी कई जांचे बंद है.
- पैथालॉजी में जांच करने वाली प्राइवेट कंपनी का टेंडर गत मार्च माह में समाप्त हुआ था.
- जिला अस्पताल में एक भी पैथालाजिस्ट डॉक्टर नहीं है.
- जिला अस्पताल में जांच न होने से मरीजों को बाहर जांच कराने जाना पड़ रहा है.
पैथोलॉजी के लिए जिस कम्पनी का कांट्रेक्ट था वह गत मार्च माह में समाप्त हो गया ,जिसकी वजह से जांच कार्य प्रभावित हो रहा है ,अर्थराइटिस, थाइराइड , बिटामिन बी 12 जैसी जांचे नहीं हो पा रही हैं.
-एसपी गौतम ,सीएमएस, जिला अस्पताल,अम्बेडकरनगर