अम्बेडकरनगर: किछौछा दरगाह से ड्यूटी कर देर रात कैम्प में लौटे पीएसी जवान का शव आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कैम्प के अंदर ही रस्सी से लटकता हुआ पाया गया. जवान का शव मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि पीएसी के 20वीं बटालियन आजमगढ़ के जवान राम नन्द राम निवासी कोटिया, मोहम्दाबाद जिला मऊ सोमवार की देर रात्रि किछौछा दरगाह से ड्यूटी कर अपने कैम्प हीरालाल जयसवाल इंटर कॉलेज किछौछा लौटे थे.
साथियों के मुताबिक रात्रि में सब हालात सामान्य थे. रोज की तरह ये खा पीकर सोने चले गए, लेकिन सुबह इनका शव रस्सी के सहारे दीवाल में लगी खिड़की से लटकता हुआ मिला, जिनका पैर जमीन पर पड़ा हुआ था. शव को देखने वाले पीएसी के दीवान ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिनके द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि किछौछा दरगाह की सुरक्षा में तैनात 20वीं बटालियन के जवान का शव मिला है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या दिख रहा है, लेकिन हत्या मानकर भी जांच कराई जा रही है.